CPI(M) नेता सीताराम येचुरी का निधन, दिल्ली एम्स में चल रहा था इलाज

Sitaram Yechury

Sitaram Yechury (फाइल फोटो)

Share

Sitaram Yechury : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी CPI(M) नेता ने दिल्ली स्थित एम्स में आखिरी सांस ली. वह बीमार चल रहे थे. उनका दिल्ली एम्स में इलाज किया जा रहा था. 72 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है. वह एम्स, दिल्ली के आईसीयू वार्ड में भर्ती थे.

एक्यूट रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से पीड़ित थे

बताया गया कि सीताराम येचुरी एक्यूट रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से पीड़ित थे. उन्हें 19 अगस्त को तेज बुखार की शिकायत के बाद एम्स के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया था. बता दें कि उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था. वह 1992 में सीपीएम के पोलित ब्यूरो के सदस्य भी रहे हैं. वह 2005 से 2017 तक पश्चिम बंगाल के राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. वह भारतीय राजनीति का एक अहम चेहरा थे. 1974 में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया में शामिल होने के एक साल बाद वह CPI(M) में शामिल हो गए थे.

भारतीय राजनीति में एक प्रमुख स्थान रहा

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी का भारतीय राजनीति में एक प्रमुख स्थान रहा है. वो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [CPM] के वरिष्ठ नेता थे। उनका जन्म मद्रास, वर्तमान में चेन्नई के एक ब्राह्मण परिवार में 12 अगस्त 1952 में हुआ था. उनकी वह हैदराबाद में काफी समय रहे. 10वीं क्लास भी उन्होंने यहीं से पास की. उनके पिता और माता दोनों नौकरीपेशा थे. उनके पिता सर्वेश्वर सोमयाजुला येचुरी आंध्र प्रदेश, राज्य सड़क परिवहन निगम में इंजीनियर के पद पर थे तो उनकी माता कल्पकम येचुरी भी एक सरकारी अधिकारी रहीं. उन्होंने जेएलएनयू से एम अर्थशास्त्र की डिग्री हासिल की. सीताराम येचुरी भी इमरजेंसी के समय छात्र नेता के रूप में जेल गए थे.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा: खड़े ट्रक में जा घुसी कार, चार की मौत, तीन घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप