मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा: खड़े ट्रक में जा घुसी कार, चार की मौत, तीन घायल
Road accident in Muzaffarnagar : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान जुगल, भोला, ग्रीन, और राहुल के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ से ओली घूमने जा रहे थे।
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 की घटना
घटना दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र, मुजफ्फरनगर की बताई जा रही है। यहां एक अनियंत्रित अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी हादसे में कार सवार जुगल, भोला, ग्रीन, और राहुल की मौत हो गई. वहीं मांगेराम, बबलू, और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया गया कि वमुश्किल कार को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला जा सका.
घायलों को भेजा अस्पताल
पुलिस ने घायल व्यक्तियों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं बताया गया कि ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं।
ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी
मामले मेंसीओ नई मंडी, रूपाली राव ने बताया कि पचेण्डा कला बाई-पास पर ट्रक और अर्टिगा गाड़ी के बीच एक्सीडेंट हुआ। हादसे के बाद पुलिस और पीआरवी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दो घायल लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छानबीन और तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें : गुरुजी की डांट से था नाराज, साथियों के साथ गुरुजी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप