गुरुजी की डांट से था नाराज, साथियों के साथ गुरुजी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Teachers beaten in Kaimur
Share

Teachers beaten in Kaimur : कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सरैया में छात्र को डांटना शिक्षक को महंगा पड़ा. डांट से नाराज छात्र ने ग्रामीणों के सहयोग से शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बताया गया कि शिक्षक कुमार अभिषेक ने दो दिन पहले गलत हरकत करने पर 10वीं के छात्र को फटकार लगाई थी. इसके बाद वह स्कूल से चला गया. दो दिन बाद स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों व अभिभावकों के साथ शाम पांच बजे स्कूल बंद होने के समय पहुंचा और शिक्षक कुमार अभिषेक की पिटाई कर दी.

इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे शिक्षक

बताया गया कि मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उग्र छात्र व ग्रामीणों ने उनकी भी पिटाई कर दी. घायल शिक्षक छात्रों के चंगुल से निकले और भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां इनका इलाज किया गया. इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

वही इस मामले में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि भगवानपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरैया में शिक्षकों के साथ स्कूल के ही छात्रों ने मारपीट की थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था. वही पांच नामजद एवं आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है जिस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।

हालांकि यह सारा मामला एक छात्रा को डांटने के बाद शुरू हुआ और परिणाम यह रहा की स्कूल के ही छात्र और ग्रामीण ने मिलकर शिक्षकों को मारपीट कर घायल कर दिया।

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें : परिजनों का आरोप… ‘अस्पताल में आधे घंटे तक ऑक्सीजन की सप्लाई न मिलने से नवजात ने तोड़ा दम’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *