Bihar: भारत में तीन अमीर हो गए… बीजेपी, अडानी और अंबानी- सुबोध कुमार

RJD Speaker in Banka
RJD Speaker in Banka: बांका में राजद प्रवक्ता ने कहा, भारत में तीन लोग अमीर हुए. अडानी, अंबानी एवं भारतीय जनता पार्टी. यह बातें राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता ने बांका में कहीं। उन्होंने कहा कि देश आज विकट स्थिति से गुजर रहा है. बांका लोकसभा के प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के बारे में बात करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में बांका में काफी विकास हुआ सड़क पुल से लेकर हर जगह इन्होंने विकास का कार्य किया है. बांका के लोग एक अच्छे सांसद को चुनें.
उन्होंने कहा, 2024 का चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है. वर्चस्व नीति के कारण आज केंद्र की सरकार में मीडिया भी चुप है. किसी भी प्लेटफार्म पर मुद्दा विहीन बातें हो रही हैं. एक तरफ लाल जी का समाजवाद है तो दूसरी तरफ नफरत करने वाले लोग. 17 महीने के कार्यकाल में बिहार में शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य सभी जगह कार्य किया गया.
उन्होंने कहा, लालू प्रसाद की सरकार में भी बीपीएससी से शिक्षक की बहाली हुई थी। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 24 तरह की घोषणा की गई हैं. राजद के वचन पत्र में शामिल अशोक चक्र में 24 तिलिया होती हैं, जो भाईचारा का संदेश देती हैं. वही नरेंद्र मोदी के शासनकाल में उनके जगह संगोल स्थापित कर दिया गया. जो दंड का प्रतीक है.
प्रेस वार्ता को प्रदेश प्रवक्ता मधु मंजरी कुशवाहा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे बांका लोकसभा का प्रभारी बनाया है. लोगों का रुझान इस बार महागठबंधन के पक्ष में है. इन्होंने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति को चुनें जो बांका की बात सांसद में कर सके। कुशवाहा समाज के लोगों का रुझान इस बार महागठबंधन के पक्ष में है।
रिपोर्टः ब्रिजेंद्र, संवाददाता, बांका, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: युवती पर टॉर्चर करने का आरोप लगाकर युवक ने लगाई फांसी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप