Bihar: देश के विकास में योगदान देने वालों का सम्मान ‘मोदी की गारंटी’- विजय सिन्हा
Vijay Sinha Thanks to PM Modi: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि देश के विकास में अतुलनीय योगदान देने वालों का सम्मान करना मोदी की गारंटी है। विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव औऱ महान कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा का स्वागत किया।
‘युवाओं, प्रोफेशनल्स, वैज्ञानिकों को मिलेगी प्रेरणा’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले से राष्ट्र सेवा औऱ जनसेवा में लगे युवाओं, प्रोफेशनल, वैज्ञानिकों औऱ विद्वानों में उत्साह, ऊर्जा औऱ उमंग का संचार होगा। इससे इन सब को प्रेरणा मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने सिद्ध कर दिया है कि जाति, धर्म औऱ राजनीति से उपर उठकर वे राष्ट्र नायकों का सम्मान करते रहेंगे।
‘मोदी के कार्यकाल में वास्तविक हकदारों को मिला सम्मान’
सिन्हा ने कहा कि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री ने भारत सरकार के माध्यम से कला, संस्कृति, खेल, जनसेवा, अनुसंधान, चिकित्सा, विज्ञान आदि क्षेत्रों में पद्मश्री से पद्मभूषण तक का सम्मान इसके वास्तविक हकदारों को दिया है। पहले भूले बिसरे नायकों को ये सम्मान नहीं दिये जाते थे। सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस पुनीत कार्य हेतु आभार प्रकट किया है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: 12 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधान सभा और विधान परिषद का सत्र
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”