Gorakhpur: जलने से पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत
Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 2 मासूमों सहित 4 सदस्यों की जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
गृहकलह को बताया वजह
ग्रामीण इस घटना को गृह कलह का कारण बता रहे है लोगो का कहना है कि युवक ने पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को जलाकर सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सब्जी बेचकर चलाता था घर
मामला गोला थाना क्षेत्र के देवकली का है। जहां 42 वर्षीय इंद्र बहादुर मौर्य बाजार में सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट पालता था। परिवार में दो बच्चे 10 वर्षीय बेटी चांदनी और 08 वर्षीय पुत्र आर्यन और 38 वर्षीय पत्नी सुशीला थी। गांव वालों के अनुसार, जब उनके घर से धुआं उठता देखा तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दी।इंद्र बहादुर मौर्य के भतीजे के अनुसार, इंद्र बहादुर पर कुछ कर्ज भी था, जिसको लेकर वह काफी परेशान थे। इसके चलते पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था।
घटना के बाद घर के आसपास भीड़ जमा हो गई। इस घटना को लेकर गांव वालों में कोहराम मचा हुआ है।
हत्या के बाद घर में आग लगाने की कही जा रही बात
महिला के शरीर पर कई जगह कटे होने के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद युवक ने ही घर में आग लगाई थी। एसएसपी गौरव ग्रोवर का कहना है कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस सभी सभी एंगलों पर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : गोरखपुर के मुंडेरा बाजार का बदला नाम, अब चौरी-चौरा होगी मुंडेरा बाजार की नई पहचान