Singham Again: सिंघम अगेन की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन होगी रिलीज

Ajay devgan and rohit shetty
Singham Again: सिंघम सीरीज़ की मच अवेटेड तीसरी किस्त यानी सिंघम अगेन की रिलीज की तारीक सामने आ गई है। अजय देवगन द्वारा अभिनीत और रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म की रिलीज़ की तारीख अब घोषित कर दी गई है। ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने सिंघम 3 की रिलीज़ डेट की खबर दी और बताया कि फिल्म 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस पर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
यह उसी तारीख को रिलीज होने वाली फ्रेंचाइजी की रोहित की दूसरी फिल्म होगी। , सिंघम रिटर्न्स भी स्वतंत्रता दिवस को ही रिलीज हुई थी। आपको बता दें सिंघम रिटर्न्स 15 अगस्त 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर खबर साझा की, और लिखा, “#Xclusiv… अजय देवगन – रोहित शेट्टी: स्वतंत्रता दिवस 2024 पर ‘सिंघम अगेन’… #SinghamAgain – #RohitShetty की सुपर-सक्सेसफुल #सिंघम फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग – रिलीज होने वाला है 15 अगस्त 2024 को #स्वतंत्रता दिवस।” आदर्श ने यह भी कहा कि फिल्म के निर्माण की शूटिंग इसी साल अगस्त में शुरू होगी।
सिंघम अगेन, सिंघम सीरीज़ की तीसरी और रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म होगी। शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की आखिरी रिलीज़ 2020 की ब्लॉकबस्टर सूर्यवंशी थी। कॉप यूनिवर्स की सीरीज की शुरुआत सिंघम (2011) के साथ हुई और इसके बाद सिंघम रिटर्न्स (2014), सिम्बा (2018) और सूर्यवंशी (2020) आई।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: आनलाइन ठगी के तार सीमा पार पाकिस्तान तक, 7 आरोपी गिरफ्तार