Advertisement

Chhattisgarh: आनलाइन ठगी के तार सीमा पार पाकिस्तान तक, 7 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

Chhattisgarh

Share
Advertisement

Chhattisgarh: केबीसी में 25 लाख के इनाम का झांसा देकर ठगी करने एवं सीतापुर की महिला से 7 लाख की ठगी कर उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही मे एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के बारे में पता चला है। आज मामले की जानकारी देते हुए सरगुजा एसपी(SP) ने बताया कि सीतापुर के लिचिरमा निवासी सेवंती पैंकरा ने एक महीने पहले सायबर ठगों के जाल में फंस कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच के लिए जब पुलिस की टीम लगी तो जांच के दौरान पुलिस को बिहार के कई क्षेत्रों में स्थित बैंक खातों में मृतिका द्वारा पैसे डाले जाने की जानकारी मिली वहीं जिन नम्बरों से उसे फोन आ रहा था। वह पाकिस्तान से आने की जानकारी मिली।

Advertisement


इस पर पुलिस ने बिहार के पूर्णिया, कटिहार, आरा में स्थित बैंक खातों के मालिकों की जानकारी जुटाई और आरोपियो को पकड़ा गया। इस पूरे गोरखधंधे का मास्टरमाइंड शिवेंद्र कुमार निवासी कटिहार और चम्पारण का रहने वाला वलिउल्लाह हैं
इन लोगों द्वारा 4 से 22 प्रतिशत कमीशन पर पैसे पाकिस्तान भेजे जाते थे पुलिस ने इस मामले की जानकारी केन्द्रीय ऐजेंसियों से साझा करने की बात कही है और मामले में आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त 11 मोबाइल, 14 नग सिम 02 पासबुक,17 नग एटीएम एवं नगद 11000 हजार बरामद किये है।

रिपोर्ट-रोमी सिद्दीकी

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: चंदखुरी में माता कौशल्या महोत्सव का भव्य आयोजन, CM करेंगे शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *