‘उत्तराखंडियत’ शब्द पर मचा बवाल, हरीश रावत पर किशोर ने आरोप लगाया

Share

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर “शब्द” चोरी करने का आरोप लगा है। हरीश रावत पर ये आरोप उनके साथ लंबे समय तक सियासत करने वाले विधायक किशोर उपाध्याय ने लगाया है। जिसे लेकर दोनों नेता अब आमने-सामने हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत पर “शब्द” चोरी करने का आरोप लगा है। और ये आरोप लगाया है टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने, जो पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और लंबे समय तक हरीश रावत के सियासी साथी रहे हैं।

दरअसल, पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक किताब लिखी है। जिसे उन्होंने ‘उत्तराखंडियत’ नाम दिया है। इसी नाम को लेकर किशोर उपाध्याय ने हरीश रावत पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर किशोर उपाध्याय ने साफ तौर से लिखा है चोर चोरी से जाए, हेरा फेरी से न जाए। किशोर उपाध्याय का सीधा इशारा पूर्व सीएम हरीश रावत की ओर है। किशोर उपाध्याय का कहना है कि 2016 में जब उत्तराखंड में हरीश रावत सरकार पर सकंट आया था, तो उन्होंने ये बात हरीश रावत के सामने कही थी कि ये सरकार पर नहीं बल्कि उत्तराखंडियत पर हमला है। किशोर उपाध्याय ने कहा कि तब हरीश रावत ने पूछा था कि उत्तराखंडियत क्या होती है। लेकिन आज उन्होंने ये शब्द चुराकर किताब लिख दी है।

सोशल मीडिया पर किशोर उपाध्याय की पोस्ट पर हरीश रावत ने भी पलटवार किया। जिसमें उन्होंने लिखा है की वो निष्ठावान हैं, हेराफेरी वाले नहीं हैं। हरीश रावत ने जवाबी पोस्ट से किशोर उपाध्याय पर ये निशाना साधा है कि किशोर उपाध्याय ने पार्टी बदल कर हेराफेरी की है।

इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हरीश रावत की उत्तराखंडियत का जवाब उत्तराखंड की जनता 2022 में दे चुकी है। वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुटकी लेते हुए कहा है कि हरीश रावत और किशोर उपाध्याय लंबे समय तक राजनीति में एक दूसरे के साथ रहे हैं। इसलिए ये उन्हें ही ये बेहतर पता होगा कि शब्दों की चोरी कौन कर रहा है और कौन सीनाजोरी।

हरीश रावत अपने बयानों और सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। अब वो पूरी किताब लेकर आ रहे हैं। लेकिन किताब के नाम को लेकर हरदा शब्द चोरी के आरोप से घिर गए हैं। अब देखना होगा कि हरदा “शब्द” चोरी के इस दाग को कैसे धोते हैं। क्योंकि इस बार दांव पर हरदा की साख ही नहीं ‘उत्तराखंडियत’ भी है।

ये भी पढ़ें: UP: बस्ती जिले में MLA के खिलाफ लगे पोस्टर ‘विधायक बेवफा है, महेन्द्र यादव बेवफा है’