तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर, पिता सहित दो बच्चों की मौत
Road Accident : यूपी के हमीरपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग की मौत हो गई। धनतेरस के अवसर पर अपने दो बच्चों को लेकर खरीददारी करने जा रहे एक पिता को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सड़क पर गिरे पिता और पुत्रों को ट्रक रौंदते हुए चला गया। हादसे में दोनों पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल है।
हादसे में घायल पिता और पुत्र को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक ही परिवार के तीन लोग की मौत
बता दें, यह मामला सदर कोतवाली इलाके के अमन शहीद का है। शहर के ही निवासी पीडब्ल्यूडी विभाग में बाबू पद पर कार्यरत जयप्रकाश अपने दोनों बेटों आयुष और अथर्व के साथ मोटरसाइकिल से खरीददारी करने बाजार जा रहे थे। नो एंट्री खुलते ही तेज गति से निकल रहे ट्रक ने पिता, पुत्रों को टक्कर मार दी और तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गया। हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पीडब्ल्यूडी के बाबू जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक ही परिवार के 3 लोगों को खोने के बाद परिजन बदहवास हो गए हैं। परिजनों ने जिला अस्पताल को रेफर सेंटर बताते हुए घायल को इलाज के लिए ले जाते समय ऑक्सीजन तक उपलब्ध नहीं होने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े :दिवाली के अवसर पर 10 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया केदारनाथ धाम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप