RBI ने इन 4 बैंकों पर लगाया जुर्माना, जानिए आपके खाते पर असर

Share

आज हम आपको ऐसे चार बैंको के बारे में बताने जा रहे है जिसपर भारतीय रिजर्व बैंक ने जुर्माना लगा दिया है। अगर आपका भी इन चारो बैंक में से किसी में अकाउंट है तो आपके लिए ये खबर देखना बहुत जरुरी है। दअरसल ये चारों सहकारी बैंक हैं, जिसमें एक बिहार का है तो बाकी के तीन महाराष्‍ट्र के हैं। यह जुर्माना न‍ियमों के उल्‍लंघन को लेकर लगाया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि इन बैंकों पर न‍ियमों की अनदेखी करने के कारण लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि जिन सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है, वह तापिंदु अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, इस्लामपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, महाबलेश्वर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और मंगल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बैंक हैं। बता दें कि इससे ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा, बल्कि यह जुर्माना ग्राहकों के अकाउंट की सुरक्षा और न‍ियमों की अनदेखी के कारण लगाया गया है।

बता दें केंद्रीय बैंक ने पटना के सहकारी बैंक तापिंदु अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर एक लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया है। पटना के बैंक पर यह जुर्माना ‘एक्‍सपोजर नॉर्म्‍स और वैधान‍िक / अन्य प्रतिबंध – यूसीबी’ पर आरबीआई की ओर से जारी न‍िदेशों का अनुपालन नहीं करने के लिए लगाया गया है। बैंक सकल स्तर पर विवेकपूर्ण अंतर-बैंक एक्सपोजर मानदंडों पर आरबीआई के निर्देशों का पालन करने में विफल रहा था।

ये भी पढ़ें: अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से सस्पेंड, पीएम मोदी पर की थी विवादित टिप्पणी