राम मंदिर के भूतल का काम पूरा, पढ़ें पूरी ख़बर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिव्य और भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम जारी है। इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्विटर हैंडल से राम मंदिर निर्माण कार्य की खूबसूरत तस्वीर जारी की है।गर्भ गृह का निर्माण के बाद अब प्रथम तल का काम शुरु हो गया है।
आज जो तस्वीर शेयर की गई हैं इसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से राम मंदिर निर्माण में छत की ढलाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। भगवान रामलला का गर्भ गृह बन कर लगभग तैयार है। भगवान रामलला जनवरी 2024 में अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।