ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने आतंकियों को दिया मुंहतोड़ जवाब : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने आतंकियों को दिया मुंहतोड़ जवाब : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
Rajnath Singh on Operation Sindoor : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6 -7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसके तहत पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। इस हमले में 100 से अधिक आतंकी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर पर अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है।
भारत आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है
लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने आतंकियों को प्रभावी जवाब दिया। इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर हमने यह दिखाया कि भारत आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
आतंक को खत्म करने के लिए लॉन्च किया गया
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा- ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में आतंक को खत्म करने के लिए लॉन्च किया गया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आम नागरिकों को निशाना बनाया। इसके अलावा पाक सेना ने मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा और गिरजाघर को निशाना बनाया।
भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई
राजनाथ सिंह ने कहा भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है। हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही नहीं कार्रवाई की बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई जहां पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है।
पाकिस्तान के अंदर घुस कर मल्टीपल स्ट्राइक्स की
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा भारत में आतंकवादी घटनाएं करने और कराने का क्या अंजाम होता है, यह पूरे विश्व ने उरी की घटना के बाद देखा जब हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की, पुलवामा के बाद देखा जब बालाकोट पर एयर स्ट्राइक की गई और अब पहलगाम की घटना के बाद दुनिया देख रही है जब भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर मल्टीपल स्ट्राइक्स की हैं।
इस पार और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कार्रवाई
राजनाथ सिंह ने कहा- आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के खिलाफ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कार्रवाई करेगा।
यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप