Punjab News: पंजाब की संस्कृति से रूबरू होंगे दुनियाभर के लोग, सरकार लाई नीति

Punjab News: पंजाब की आप सरकार ने शनिवार, 21 अक्टूबर को ‘पंजाब इन्फ्लुएंसर एम्पावरमेंट नीति, 2023’ लेकर आई,। इस नीति का उद्देश्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के माध्यम से पंजाब की समृद्ध परंपरा,संस्कृति, विरासत और शासन की पहल को पूरे देशभर में बताना। इस नीति के बारे में पंजाब सरकार में एक अधिकारी ने बताया कि इस नीति की परिकल्पना सोशल मीडिया प्रभावशाली लोगों के साथ सकारात्मक साझेदारी के माध्यम से राज्य की वैविध्यपूर्ण संस्कृति, विरासत और शासन के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
Punjab News: पांच श्रेणी में है ‘पंजाब इन्फ्लुएंसर एम्पावरमेंट नीति’
बता दें कि इस नीति को दर्शकों की संख्या के आधार पर पांच श्रेणियों में बांटा गया है। सबसे पहले ‘A’ श्रेणी को रखा गया है जिसके अंतर्गत 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स वाले इन्फ्लुएंसर को शामिल किया गया है। इस नीति के तहत इनके लिए अधिकतम 8 लाख रुपये की सहायता राशि का प्रावधान किया गया है। तो वहीं श्रेणी ‘B’ के तहत पांच से 10 लाख फॉलोवर्स वाले इन्फ्लुएंसरों को रखा गया है सरकार ने उनके लिए अधिकतम 5 लाख रुपये की सहायता राशि शामिल किया गया है।
श्रेणी ‘सी’ और ‘डी’ के लिए भी सहायता राशि
इनफ्लुएंसर नीति, 2023 में कैटेगरी सी और डी को भी शामिल किया गया है। कैटेगरी ‘सी’ वाले वे लोग जिनकी फॉलोवर्स की संख्या 10 लाख से 5 लाख के बीच है। उन लोगों के लिए 3 लाख रुपये की सहायता राशि की व्यवस्था की गई है। तो वहीं कैटेगरी ‘डी’ वाले वैसे इन्फ्लुएंसर जिनकी फॉलोवर्स संख्या 50,000 से एक लाख है उनके लिए भी सरकार ने 3 लाख रुपये की मदद राशि की बात कही है। कैटेगरी- ई वाले सोशल मीडिया के प्रभावशाली लोगों को भी सरकार इस नीति के तहत तीन लाख रुपये की सहायता राशि देगी।
डिजिटल उपकरण से संस्कृति का प्रचार
पंजाब सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि डिजिटल युग में जहां सोशल मीडिया के प्रभावशाली लोग सार्वजनिक धारणाओं और कथाओं को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाते है। सरकार की कोशिश है कि इस नीति के माध्यम से पंजाब की संस्कृति, विरासत और शासन की पहल की विविध और समृद्ध कहानियों को पूरे भारत के लोगों को बताया जाए। इसके लिए इन्फ्लुएंसर की क्षमता का उपयोग करना है।
ये भी पढ़ें- Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच नहीं थम रही पराली जलाने की घटना