Punjab

वन विभाग को 281 करोड़ रुपए का बजट आवंटित, कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का किया धन्यवाद

Punjab News : वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा आज विधानसभा में पेश किए गए बजट में वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 281 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और वित्त मंत्री का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए वन मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि पंजाब में ईको-टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए श्री आनंदपुर साहिब में झज्जर बचोली वन्यजीव अभयारण्य के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

29 लाख पौधे शामिल

पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव सुरक्षा सुनिश्चित करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कटारूचक्क ने आगे कहा कि राज्य में हरित क्षेत्र बढ़ाने और जैव विविधता को प्रोत्साहित करने के लिए कई पहल की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 3 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनमें ट्यूबवेलों के आसपास 29 लाख पौधे शामिल हैं। इसके अलावा, पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान वर्ष में 268 नानक बगीचे और 46 पवित्र वन स्थापित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : नाबालिग के साथ यौन हिंसा के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button