Project K: ‘प्रोजेक्ट के’ में दीपिका के लुक से उठा पर्दा, एक्ट्रेस के इंटेस लुक ने मचाई सोशल मीडिया पर खलबली

'प्रोजेक्ट के' में दीपिका के लुक से उठा पर्दा
Project K: दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ साल 2024 में रिलीज होने वाली है। वहीं मेकर्स ने देर रात मोस्ट अवेटेड साइंस फिक्शन फिल्म में दीपिका के फर्स्ट लुक से पर्दा उठा दिया है।
साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म प्रोजेक्ट के अपने स्टार कास्ट के लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी भी नजर आएंगे। प्रोजेक्ट के का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है। मेकर्स की तरफ से अनाउंस किया गया था कि पोस्टर सोमवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा लेकिन पोस्टर देर रात रिलीज किया गया। पोस्टर में दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। दीपिका के लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
‘प्रोजेक्ट के’ से दीपिका का फर्स्ट लुक हुआ रिवील
वैजयंती मूवीज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘प्रोजेक्ट के’ से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। इस पोस्टर में दीपिका इंटेस लुक में किसी चीज को घूरते हुए नजर आ रही हैं। वहीं दीपिका का आउटफिट कुछ रग्स टाइप का नजर आ रहा है। ये पोस्टर काफी एट्रक्टिव लग रहा है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, “बेहतर कल के लिए एक उम्मीद जगी है। यह ‘प्रोजेक्ट के’ से दीपिका पादुकोण हैं पहली झलक 20 जुलाई (अमेरिका) और 21 जुलाई (भारत) में।” एक्ट्रेस का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दीपिका के इस लुक को देखकर फैंस फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
SDCC में दिखाई जाएगी फिल्म की पहली झलक
‘प्रोजेक्ट के’ सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (SDCC) 2023 में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने जा रही है। इससे पहले. टाइम्, स्कवायर पर ‘प्रोजेक्ट के’ का एक बिलबोर्ड देखा गया था जिस पर लिखा था, ‘पहली झलक न्यूयॉर्क शहर में 20 जुलाई को’।’ बता दें कि ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज की जाएगी।