बड़ी ख़बर

प्रियंका गांधी का हमला: इजरायल पर नरसंहार का आरोप, भारत सरकार की खामोशी पर उठाए सवाल

अहम बातें एक नजर में :

Priyanka Gandhi Israel Statement : दिल्ली की सियासी गलियों में आज अंतरराष्ट्रीय मुद्दे की गूंज सुनाई दे रही है. जिसकी वजह है कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का बेबाक बयान, जिसने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद पर नई बहस का रास्ता खोल दिया है. मामला अल-जजीरा के 5 पत्रकारों की मौत का है. जिसको लेकर प्रियंका ने इसको “जघन्य अपराध” बताते हुए न सिर्फ इजरायल को नरसंहार का दोषी बताया, बल्कि भारत सरकार की खामोशी पर भी सवालों खड़े किए. वहीं अब उनके इस बयान ने राजनीति से लेकर सोशल मीडिया तक माहौल गर्मा कर दिया है.


एक्स पर प्रियंका का पोस्ट

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,

इतना ही नहीं उन्होंने एक और पोस्ट करते हुए दावा किया कि इजरायल अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या कर चुका है, जिनमें 18,430 बच्चे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोग भूख से मारे गए और लाखों को भूख से मारने की धमकी दी जा रही है.


भारत सरकार पर भी हमला

प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकीं. बल्कि उन्होंने इस मामले में भारत सरकार को निशाना बनाते हुए लिखा कि चुप रहना और निष्क्रियता दिखाना, ऐसे अपराधों को बढ़ावा देना है. उनके मुताबिक, यह बेहद शर्मनाक है कि भारत सरकार चुप बैठी है, जबकि इजरायल, फिलिस्तीन के लोगों पर जुल्म कर रहा है.

इजरायल का पलटवार

वहीं, इजरायल की ओर से एक अलग ही कहानी सामने आ रही है. इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) की मानें तो अल-जजीरा के रिपोर्टर अनस अल-शरीफ, हमास के आतंकी ग्रुप का एक प्रमुख था. जिस पर इजरायली नागरिकों व सेना पर रॉकेट हमलों का आरोप लगाया गया था. वहीं IDF ने दावा करते हुए कहा कि उनके पास ऐसे दस्तावेज हैं, जिनसे साफ पता चलता है कि शरीफ 2019 में हमास की एक इकाई में शामिल था.

बयानबाजी से बढ़ी गर्मी

हालांकि प्रियंका गांधी के इन बयानों से राजनीति का माहौल अब और ज्यादा गरम हो चुका है. जहां एक तरफ कांग्रेस इस मुद्दे को मानवाधिकार के तौर पर उठा रही है, तो वहीं इजरायल के दावों से कहानी का दूसरा पहलू भी सामने आ रहा है. अब देखना होगा कि इस अंतरराष्ट्रीय विवाद के बीच भारत सरकार की आगे की भूमिका क्या होगी.

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में मकबरे और मंदिर को लेकर विवाद, मायावती ने यूपी सरकार से साम्प्रदायिक तनाव रोकने की अपील की

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button