उत्तराखंड : जेल में रामलीला का मंचन, माता सीता की खोज में निकले दो वानर, अब उन दो ‘वानरों’ को खोजा जा रहा है…

Prisoners escaped : उत्तराखंड की एक जेल में रामलीला मंचन के दौरान माता सीता की खोज में निकले दो वानर खुद लापता हो गए. जब पुलिस वालों को इस बात का पता लगा तो उनके हाथ पांव फूल गए. अब पुलिस वाले उन ‘वानरों’ की तलाश में जुटी है. मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.
उत्तराखंड की रोशनाबाद जेल का मामला
मामला उत्तराखंड की रोशनाबाद जेल का है. दशहरे के अवसर पर इस जेल में रामलीला का मंचन हो रहा था. जेल में बंद कैदी ही मंचन में विभिन्न भूमिकाएं निभा रहे थे. इस दौरान जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा पकंज कुमार और दूसरा कैदी जिसका केस अभी कोर्ट में चल रहा है राजकुमार, वानर की भूमिका निभा रहे थे.
दो कैदी बने थे वानर
बताया गया कि पंकज और राजकुमार रामलीला मंचन के दौरान माता सीता की खोज में निकले. वो मंच से काफी दूर चले गए. दर्शक इंतजार करते रहे कि माता सीता अब मिलेंगी, अब मिलेंगी लेकिन यहां तो मामला ही उल्टा पड़ गया. माता सीता तो मिलीं या नहीं यह तो पता नहीं लेकिन वानर बने दोनों कैदी नहीं मिले. बताया गया कि जेल में कुछ काम चल रहा है. इसी कारण जेल में सीढ़ी रखी हुई थी.
जेल में रखी सीढ़ी का लिया सहारा
दोनों ने इसी सीढ़ी का इस्तेमाल किया और जेल से फरार हो गए. अब जब इस बात का पता जेल प्रशासन को लगा तो उनके हाथ पांव फूल गए. आरोप है कि पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. अब जेल प्रशासन उनकी खोज में लगा है. कैदी पंकज रुकड़ी और राजकुमार उत्तरप्रदेश के गोंडा का रहने वाला बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण की बदली तारीख, जल्द होगा हरियाणा में नायब सैनी सरकार 2.0 का गठन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप