शपथ ग्रहण की बदली तारीख, जल्द होगा हरियाणा में नायब सैनी सरकार 2.0 का गठन
Haryana Cm’s Oath Ceremony: हरियाणा में होने जा रहे नए सीएम और मंत्रियों की शपथ ग्रहण की डेट हो गई है फाइनल। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने नए सरकारी आवास में गृह प्रवेश और पूजा के दौरान यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि मंत्री शपथ ग्रहण समहारो पहले 15 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाली थी। मगर, अब यह तारीख 15 अक्तूबर से बदल कर 17 अक्टूबर कर दी गई है।
हरियाणा के नए सीएम पद और गोपनीयता की शपथ पहले 15 अक्टूबर को हरियाणा में ली जाने वाली थी। हालांकि, मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए नई तारीख तय की गई है, जो कि 17 अक्टूबर है। पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ समारोह आयाजित होगा।
पीएम बनेंगे समारोह का हिस्सा
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा हाईकमान ने संजय भाटिया को समारोह की तैयारियों का जिम्मा सौंपा है। इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी हिस्सा बनने वाले हैं। जल्द ही हरियाणा में नायब सैनी सरकार 2.0 का गठन होगा।
भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करके रिकॉर्ड बनाया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 48 सीटें जीती हैं। 2004 से 2014 तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। मगर, उसके बाद से हरियाणा में भाजपा अपनी जीत दर्ज कराती रही है। नायब सैनी से पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर थे, लेकिन हाल ही में छह माह पहले उन्हें बदलकर नायब सैनी को सीएम बनाया गया था। जिसके बाद से वह दूसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Haryana News: नहर में गिरी ओवरस्पीड ऑल्टो कार, 7 की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप