Haryana News: नहर में गिरी ओवरस्पीड ऑल्टो कार, 7 की मौत
Haryana News: दशहरे के दिन हरियाणा में हुआ बढ़ा हादसा। हादसे में एक कार के नहर में गिरने से 7 लोगों की हुई मौत, मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल। कार को नहर में गिरता देख लोगों की भीड़ जूटने लगी। लोगों ने गाड़ी को नहर से निकाला, पुलिस को हाददसे की सूचना दी गई। गाड़ी नंबर से पता चला है कि यह ऑल्टो झज्जर की है, जिसमें कुल 8 लोग सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नहीं हुई मृतकों की पहचान
यह हादसा कैथल जिले के मूंदड़ी का है, जहां पर एक ओवरस्पीड ऑल्टो कार सिरसा ब्रांच नहर में जा गिरी। यह देखते ही स्थानीय लोग नहर की तरफ दौड़े और रस्सियां लेकर पहुंचे और लोगों ने कार को नहर से बाहर निकाला। कार में 7 लोगों का शव मिला है, जिनमें तीन महिलाओं, चालक और तीन बच्चों का शव शामिल हैं। हालांकि, अभी तक मृतकों की कोई पहचान नहीं हो पाई है।
हादसे का वीडियो सामने आया
बताया जा रहा है कि यह सभी एक ही परिवार से थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव बरामद किए और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिए हैं। ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से कार को नहर में से निकाला गया। एक शख्स कार का शीशा तोड़ता हुआ नजर आया है। स्थानीय लोगों ने कार में से मृतकों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा है। लोगों का कहना है कि बीते कुछ महीनों में यह दूसरा हादसा है।
यह भी पढ़ें : विदेशी गैंगस्टरों की शह पर चलाए जा रहे मॉड्यूल का पर्दाफाश, मुख्य सरगना गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप