Rahul Gandhi ने PM मोदी और Adani के बारे में राजस्थान की चुनावी रैली में क्या कहा ?

Rahul Gandhi in Election Rally

PC: Twitter/INC

Share

Rahul Gandhi in Election Rally: राहुल गांधी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र ‘मोदी और उद्योगपति Adani पर फिर से आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि ये दोनों मिलकर एक टीम’ की तरह काम कर रहे है.’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, “जब अडानी लोगों की जेब मारते हैं तो मोदी का काम होता है लोगों का ध्यान भटकाना. ये दोनों लोग एक टीम की तरह काम करते हैं. बीजेपी अपनी हर योजना से अरबपतियों की मदद करती है लेकिन हम मज़दूरों की मदद करते हैं.”

उन्होंने कहा, “उत्तराखंड में मजदूर खदान में फंसे हुए हैं, लेकिन 24 घंटे मीडिया सिर्फ क्रिकेट की बात कर रही है, थोड़ा वक्त हमारे मजदूरों को भी दीजिए. इसी तरह मीडिया में सिर्फ नरेंद्र मोदी जी नजर आते हैं, क्योंकि वे अडानी का काम करते हैं. मोदी जी जीएसटी का पैसा अडानी को भेजते हैं और अडानी मोदी जी का चेहरा मीडिया में दिखाते हैं.”

कांग्रेस ने मंगलवार को राजस्थान चुनावों को लेकर अपना घोषणापत्र भी जारी किया है जिसमें युवाओं को चार लाख नौकरियां और किसानों को 2 लाख तक ब्याज़ मुक्त कर्ज देने का वादा दिया गया है.

मेनिफेस्टो में चिरंजीवी योजना के तहत बीमा राशि को 25 से बढ़ा कर पचास लाख करने का वादा किया है.

इसके साथ ही महिला सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, जातिगत जनगणना कराने, शिक्षा कानून ला कर आरटीई के तहत आठवीं की जगह बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई उपलब्ध कराने और मनरेगा के तहत कामों के दिनों की संख्या को 150 करने का वादा किया है.

उज्जवला योजना से जुड़े परिवारों और बीपीएल परिवारों को सिलेंडर 400 रुपए में देने का वादा भी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *