Advertisement

आप सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब सरकार में नवनियुक्त बोर्ड और कॉरपोरेशन अध्यक्षों से की मुलाकात

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को पंजाब सरकार में नवनियुक्त बोर्ड और कॉर्पोरेशन के अध्यक्षों से मुलाकात की और उन्हें राज्य का खोया हुआ गौरव वापस लाने के लिए लगन से काम करने की सलाह भी दी। मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि उन्हें अपने काम से प्रदेश की जनता का दिल जीतना होगा और इसके लिए उन्हें चौबीसों घंटे काम करना होगा।

Advertisement

 राघव चड्ढा ने कहीं बड़ी बातें

 सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया है इसलिए हमें उनके विश्वास पर खरा उतरना होगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ आप सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराते हुए सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सब कुछ बर्दाश्त कर सकती है, लेकिन बेईमानी और जनता के पैसे की लूट को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

सांसद राघव चड्ढा ने एक ट्वीट कर कहा, “पंजाब सरकार के बोर्डों और कॉर्पोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्षों से आज मुलाकात की। राज्य के शासन से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मैंने सभी अध्यक्षों को कार्यकाल सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *