PBKS vs DC: पंजाब के खिलाफ लाज बचाने उतरेगी दिल्ली, जानिए प्लेइंग 11

Share

आईपीएल में बुधवार (17 मई) को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों के बीच यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में होगा। मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और शाम 7.30 बजे मैच शुरू होगा।

दोनों टीमों का प्रदर्शन

आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पंजाब की टीम ने आईपीएल सीजन 16 में अब तक अपने 12 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैच जीते हैं और 6 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने अब तक अपने 12 मैच खेले हैं, जिनमें से कुल 4 मैच जीते हैं और 8 मैचों में हार मिली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, लियाम लिविंस्टन, जितेश शर्मा, सैम करन, हरप्रीत बर्रार, शाहरुख खान, सिकंदर रजा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, फिल सॉल्ट, मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, मनीष पांडे, अमन हकीन खान, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों पर दिया बड़ा बयान…