Biharबड़ी ख़बरराजनीतिराज्य

सांसद पप्पू यादव ने EC के फैसले पर जताया विरोध, कहा BLO को गांव में न घुसने दें

Electoral Roll Update : बिहार में इस साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य में विधान सभा चुनाव होने से पहले चुनाव आयोग बिहार में सघन मतदाता सूची निरीक्षण करने वाली है. चुनाव आयोग के इस फैसले पर बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने विरोध जताते हुए पोस्ट किया है.

सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि ‘बिहार के आम लोगों, युवाओं, दलित, अति पिछड़े सभी समाज के लोगों से निवेदन है अपने गांव में बीएलओ और किसी चुनाव कर्मी को घुसने न दें. कोई जबरदस्ती आ जाय तो चाय पानी करा विदा कर दें, लेकिन कोई कागजात या, कोई डिटेल न दें. देखते हैं यह कैसे मतदाता पुनरीक्षण की नौटंकी करते हैं. सविनय अवज्ञा, पूर्ण बहिष्कार.

चुनाव आयोग के खिलाफ हम महायुद्ध छेड़ेंगे

सांसद ने आगे कहा ‘अगर चुनाव आयोग अपना वोटर पुनरीक्षण की नौटंकी बंद नहीं किया तो उसके खिलाफ हम महायुद्ध छेड़ेंगे. हम चुप नहीं रहेंगे. चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है, पर जनता सर्वोपरि है. चुनाव आयोग जनता की सेवा के लिए है, लोकतंत्र की रक्षा के लिए है. पर रक्षक ही भक्षक बन जाएगी तो उसका उपचार जनता के द्वारा हमलोग करेंगे.’

कांग्रेस भी कर रही विरोध

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के 8 करोड़ मतदाताओं में से पौने 5 करोड़ मतदाताओं को हटाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा यह सब किया जा रहा है. चुनाव आयोग के इस कदम का कांग्रेस भी विरोध कर रही है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग को मतदाता सूची का निरीक्षण करना था तो पहले क्यों नहीं किया. चुनाव से पहले ही ऐसा क्यों किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : झारखंड को मिली 2 लाख करोड़ की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने की परियोजनाओं की घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button