ज्योतिर्लिंग बाबा मंदिर के पंडित ने की अरघा, मोबाइल बैन और सीसीटीवी कैमरे को हटाने की मांग

Share

देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में एक महीने तक चलने वाले सावन माह में अत्यधिक भीड़ को लेकर अरघा के माध्यम से पूजा कराने की व्यवस्था की जाती रही है। अब पंडा समाज के लोगों ने बाबा वैद्यनाथ के गर्भगृह के मुख्य द्वार पर प्रशासन द्वारा लगाए गए आर्घा को हटाने की मांग की है। पंडा धर्म रक्षणी सभा के महामंत्री ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि सावन का प्रथम पक्ष खत्म होकर आज 18 जुलाई से सावन पुरुषोत्तम मास (मलमास ) प्रारम्भ हो रहा है। इसमें आनेवाले अधिक्तर यात्री उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि क्षेत्र से रहते है तथा सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार रोट, चना दाल, हलवा आदि अर्पित कर अन्न – जल ग्रहण करते है।

श्री ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में मंदिर के गर्भगृह में लगे आर्घा के कारण अर्पित करना सम्भव नही है। उन्होंने उपायुक्त से मांग किया कि आज 18 जुलाई से आर्घा हटाकर श्रद्धालुओ परम्परानुसार बाबा वैद्यनाथ की पूजा की सुविधा प्रदान किया जाए साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी हटाने की मांग की उनका कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से कोरोना काल में लोगो को घर से बाबा का दर्शन होता था ये अच्छी बात है लेकिन अब यह बंद होना चाहिए इससे पूजा पद्धति में भी असर पड़ रहा है आगे उन्होंने कहा कि कोई भी गर्भ गृह में मोबाईल लेकर नही जाएंगे और न ही वीडियो ग्राफी करेंगे इन सभी मांगों को लेकर समाज के महामंत्री ने वीडियो जारी किया है।

ये भी पढ़े: Jharkhand: शहर में अपराधी बेलगाम, बच्चों के विवाद में चली गोली