चीन की मदद से BRICS में शामिल होगा पाकिस्तान !

Share

ब्रिक्स में साउथ अफ्रीका के दूत ने हाल ही में ऐलान किया है कि 40 से ज्यादा देशों ने इस समूह में शामिल होने में अपनी रुचि जताई है,  इस साल ब्रिक्स 2023 का सम्मेलन साउथ अफ्रीका में 22 से 24 अगस्त के बीच होने वाला है।

वहीं अगले साल यानी 2024 रूस में होने वाले ब्रिक्स ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान का गेस्ट मेंबर के रूप में भाग लेने की संभावना है।

दक्षिण अफ्रीका अगले महीने आगामी ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है. इसे वास्तव में वैश्विक आयोजन बनाने के लिए, देश ने 69 विश्व नेताओं को निमंत्रण दिया है।


बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के अलावा अगले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में अल्जीरिया और सऊदी अरब के भी शामिल होने की संभावना है. अल्जीरिया ब्रिक्स बैंक में $1.5B निवेश करेगा. दक्षिण अफ्रीका ने 2018 में ब्रिक्स के विस्तार का प्रस्ताव रखा है.।

हालांकि, औपचारिक बातचीत पिछले साल ही शुरू हुई थी. कई देशों की बढ़ती दिलचस्पी इस गुट के भीतर बढ़ते सहयोग और साझेदारी की संभावना का संकेत देती है।