₹80 हजार में OLA ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च, S1X को फुल चार्ज करने पर 151km की रेंज का दावा

आज, ओला (OLA) ने अपने कस्टमर डे इवेंट में एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्मित करने वाली कंपनी के रूप में, तीन नए उत्पादों की घोषणा की है। ये नए उत्पाद शामिल हैं – इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X, S1PRO और चार इलेक्ट्रिक बाइकें। इनमें से एक इलेक्ट्रिक बाइक, एक लाख रुपये से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X और MoveOS 4 भी शामिल हैं। इन नए उत्पादों का ऑशियल टीजर कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किया है।
इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X और यूट्यूब पर लाइव देख सकेंगे। कंपनी ने 2021 में 15 अगस्त को देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआत की थी। इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S के साथ होगा।
इवेंट का नाम ‘एंड आइस एज’ क्यों रखा गया?
बता दें एंड आइस एज का मतलब है, इंटर्नल कम्बशन इंजन (ICE) के दौर का अंत। ICE का इस्तेमाल पेट्रोल-डीजल गाड़ियों में किया जाता है। ओला CEO भाविश अग्रवाल इवेंट के टाइटल का पहले भी जिक्र कर चुके हैं। हाल ही में X पर लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान उन्होंने कहा था- ‘Do not buy ICE, Buy electric’, यानी ICE गाड़िया न खरीदें, इलेक्ट्रिक खरीदें।
आपको बता दें इवेंट में ओला अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को लॉन्च करेगी। ये कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी और इसकी कीमत 1 लाख रुपए से कम होगी।
हाल ही में कंपनी के एक इवेंट के बाद ई-स्कूटर की फोटो और कुछ डिटेल्स लीक हो गई थीं। विवाद इतना बढ़ा कि ओला CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए डिटेल्स लीक करने वालों से माफी की मांग की।
ये भी पढ़ें-Madhya Pradesh: कैलाश विजयवर्गीय बनना चाहते हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री?