
Noida Police in action : नोएडा में बढ़ रही मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं पर नोएडा पुलिस फुल एक्शन मोड में आ गई है. बीते एक सितंबर को ‘हिन्दी ख़बर’ के पत्रकार दीपक द्विवेदी का फोन भी स्नेचर ने सरेराह छीन लिया था. इससे पहले भी एक महिला पत्रकार के साथ ही ऐसी वारदात हुई थी. इस तरह की घटनाओं से लोगों में दहशत थी. मामले की जानकारी नोएडा पुलिस को दी गई थी. अब नोएडा पुलिस ने DCP शक्ति अवस्थी के नेतृत्व में घटनाओं को सीरियसली लेते हुए बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस को इस मामले में एक बड़ी सफलता तब मिली जब उसने इस अपराध से जुड़े एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया.
पत्रकारों का फोन भी छीना था
गिरफ्तार आरोपी के पास से हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल के पत्रकार दीपक द्विवेदी और महिला पत्रकार का फोन भी बरामद किया गया है. बताया गया कि यह मुठभेड़ नोएडा सेक्टर-63 पुलिस कोतवाली और बदमाश के बीच बहलोलपुर अंडरपास के पास हुई. घटना में बदमाश के पैर में गोली गली है. यहां सर्विस रोड से बदमाश को गिरफ्तार किया गया. हिन्दी ख़बर ने मोबाइल स्नेचिंग की ख़बर को प्रमुखता से दिखाया था. अब इस ख़बर का असर हुआ है.
पुलिस लागातार चला रही थी चेकिंग अभियान
आरोपी की पहचान संत कबीरनगर निवासी दीपक राय के रूप में हुई है. उसके पास से लूट के छह मोबाइल, एक चोरी की बाइक और तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात के दौरान पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी क्रम में जब पुलिस बहलोलपुर अंडरपास के पास सर्विस रोड से सटे ग्रीन बेल्ट एरिया के पास बुधवार सुबह चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक सवार आता दिखा. पुलिस को देखकर वह हड़बड़ा गया, जब पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो उसने पुलिस टीम पर ही फायर खोल दिया और भागने लगा.
बदमाश का है आपराधिक इतिहास
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की. इस पर एक गोली बदमाश के पैर में लगी. पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बताया गया कि आरोपी अंतरराज्जीय मोबाइल स्नैचर है. उसके खिलाफ पहले से ही दिल्ली में 20 और नोएडा में 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : US के टेक्सास में सड़क हादसा, कार में सवार चार भारतीय जिंदा जले
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप