राष्ट्रीय

नाइजर में भारतीय नागरिक का किडनैप : उमर अब्दुल्ला ने केंद्र से लगाई गुहार

Niger Kidnap : आतंक प्रभावित अफ्रीकी देश नाइजर में बीते दिनों आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के रामबन निवासी रंजीत सिंह के किडनैप के मामले में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. रंजीत के अपहरण के बाद पत्नी शीला देवी ने रंजीत की सुरक्षित घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मदद की गुहार लगाई थी.


व्हाट्सएप के जरिए हुई थी आखिरी बात

रंजीत के परिवार वालों ने बताया कि रंजीत नाइजर की एक बिजली वितरण कंपनी में कार्यरत हैं और पिछले कुछ दिनों से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. रंजीत की पत्नी शीला के अनुसार रंजीत से उनकी आखिरी बार बात 15 जुलाई को व्हाट्सएप के जरिए हुई थी, उसके बाद से रंजीत से परिवार में किसी से भी कोई बात नहीं हुई है. शीला दिवी ने कंपनी में फेन करके भी संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन रंजीत से बात नहीं हो पाई.


पत्नी ने लगाया कंपनी पर आरोप

रंजीत के अपहरण के एक दिन बाद उसके दोस्त ने परिवार को सूचना दी थी. रंजीत जिस कंपनी में काम करते थे उसके प्रबंधन ने बताया कि आतंकी हमले के कारण वह घने जंगलों की ओर भाग गए थे, और वहां आतंकियों के चंगुल में फंस गए. शीला ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि उनके बार-बार संपर्क करने के बावजूद उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है. शीला ने कहा ‘मुझे नहीं पता कि मेरे पति किस हाल में हैं मुझे स्थानीय सरकार के प्रयासों के बारे में कोई जानकारी नहीं है’. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान से भी मुलाकात की थी.


आतंक प्रभावित देश रहा है नाइजर

नाइजर अफ्रिका के सबसे अधिक आतंक प्रभावित देशों में से एक है. मौजूदा समय में यहां, जमाअत नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (JNIM), ISIS-सहेल, ISIS-पश्चिम अफ्रीका (ISIS-WA), और बोको हरम जैसे आतंकी संगठन सक्रिय रूप से आतंकी गतिविधियों कोे अंजाम देते हैं. अभी कुछ समय पहले भी भारतीय दूतावास ने आतंकी हमलों में दो भारतीय नागरिकों की मौत की जानकारी दी थी.


यह भी पढ़ें : मैराथन लीजेंड फौजा सिंह को अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button