PM करेंगे Viksit Bharat Sankalp yatra के लाभार्थियों से बात, CM योगी भी होंगे शामिल

Viksit Bharat Sankalp Yatra PM Modi
Share

प्रधानमंत्री मोदी आज (18 जनवरी) विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। पीएम वर्चुअल माध्यम से Viksit Bharat Sankalp yatra के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Viksit Bharat Sankalp yatra: लाभार्थियों से 5 बार PM कर चुके हैं बात

प्रधानमंत्री मोदी ने 5 नवंबर 2023 को इस यात्रा का शुभारंभ किया था। शुभारंभ के बाद पीएम अबतक 5 बार लाभार्थियों से बात कर चुके हैं। पीएम की लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 30 नवंबर, 9 दिसंबर, 16 दिसंबर, 27 दिसंबर और 8 जनवरी, 2024 बातचीत हुई है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने पिछले महीने अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान लगातार दो दिन (17-18 दिसंबर) को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ आमने-सामने बातचीत की।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाना और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के करीब लाने का साहसिक संकल्प लेना है। इसका उद्देश्य है कि सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी और योजना का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। सरकार इस यात्रा के जरिए ये बतावा चाहती है कि विकसित भारत की ओर यात्रा एक व्यक्तिगत प्रयास नहीं है बल्कि सभी वर्गों के लोगों को शामिल करने का एक सामूहिक प्रयास है।

CM योगी भी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

कार्यक्रम में देश भर के लाभार्थियों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के CM योगी (Yogi Adityanath) भी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Chaudhary Bhupendra Singh) , प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह शामिल होंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (ब्रजेश पाठक) लखनऊ में पीएम मोदी के लाइव प्रसारण से लाभार्थियों के साथ शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: Bihar: टूर ऑपरेटर्स एवं होटेलियर्स के साथ पर्यटन नीति पर विमर्श करेंगे डिप्टी सीएम तेजस्वी

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar