Amit Shah in Bihar: अमित शाह का बिहार दौरा आज, औरंगाबाद में भरेंगे चुनावी हुंकार

Amit Shah in Bihar: आज अमित शाह का बिहार दौरा, औरंगाबाद में भरेंगे चुनावी हुंकार

Share

Amit Shah in Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार के जरिए जनता को साधने की कोशिश कर रहें हैं. इस बीच बुधवार 10 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर रहेंगे. शाह आज बिहार के औरंगाबाद जिले में बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे.

शाह आज औरंगाबाद में करेंगे जनसभा

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज औरंगाबाद दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरारू बाजार में सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, गया से राजग के हम प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, औरंगाबाद से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस मौजूद रहेंगे.

Amit Shah in Bihar: औरंगाबाद से सुशील कुमार लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि इस बार बीजेपी ने औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह चुनावी मैदान में उतारा है. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Election 2024: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज वेस्ट यूपी भरेंगे चुनावी हुंकार, CM योगी भी मुजफ्फरनगर में करेंगे जनसभा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप