राष्ट्रीय

मुंबई में पकड़ी गई ईरान से मूंगफली तेल की खेप में छिपाकर लाई जा रही 125 करोड़ की हेरोइन, एक बिजनेसमैन गिरफ्तार

मुंबई। इन दिनों ड्रग्स माफियाओं में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। सुशांत की मौत के बाद से इस मामले में एनसीबी काफी एक्टिव हो गई है और जगह-जगह छापेमारी करके नशीले पदार्थ की खरीद-फ़रोख्त करने वालों की धर-पकड़ में लगी हुई है।

कुछ दिनों पहले गुजरात से 3000 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी। दिल्ली से भी बड़ी मात्रा में हेरोइन पकड़ी गई थी। शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स मामला चल ही रहा है। और इसी बीच राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट से एक कंटेनर में 25 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 125 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

नवी मुंबई के एक बिजनेस मैन को किया गिरफ्तार

इस मामले में डीआरआई ने जयेश सांघवी नाम के एक बिजनेसमैन को नवी मुंबई इलाके से गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसे 11 अक्टूबर तक डीआरआई की हिरासत में भेजा है। 

मिली जानकारी के अनुसार ईरान से आ रहे कंटेनर में कथित तौर पर मूंगफली के तेल की खेप के बीच हेरोइन छिपा कर लाई जा रही थी। जिसे राजस्व खुफिया विभाग ने छापा मारकर बरामद कर ली। 

जुलाई में 283 करोड़ हेरोइन पकड़ी गई थी

इसी तरह जुलाई में भी ईरान से तस्करी कर के लाई जा रही दो हजार करोड़ रुपये की कीमत वाली  283 किलो की मात्रा में हेरोइन की खेप पकड़ी गई थी। उस वक्त तस्कर उसे नवी मुंबई के जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह से सड़क मार्ग के जरिए पंजाब भेजने वाले थे।

मुंबई एयरपोर्ट से भी बरामद की गई थी ड्रग्स

इसके अलावा पिछले महीने ही मुंबई एयरपोर्ट से 25 करोड़ रुपये की कीमत की करीब 5 किलो हेरोइन बरामद की थी। हेरोइन के साथ एक मां-बेटी गिरफ्तार हुई थीं। उन्होंने ड्रग्स के पैकेट अपने ट्रॉली बैग की साइड वाली पॉकेट में छिपा कर रखा था। कहा जा रहा है कि किसी भी एयरपोर्ट में मिलने वाली खेप में यह सबसे बड़ी खेप थी।

Related Articles

Back to top button