Badrinath Dham: बंद हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट, जानें कब होे सकेंगे दर्शन-पूजन

बद्रीनाथ धाम के कपाट आज से सभी श्रद्धालूओं के लिए बंद कर दिए गए है। बता दें बद्रीनाथ के कपाट शनिवार को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर पूरे विधि विधान और पूजा के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिया गया है। वही मंदिर के कपाट बंद होने के मौके पर करीब 10,000 से अधिक तीर्थ यात्रियों ने बद्रीनाथ धाम की अंतिम पूजाओं में हिस्सा लिया है। इसके साथ ही चार धाम याात्रा का समापन हो जाएगा। वही 235 वर्षों बाद पहला ऐसा अवसर होगा, जब बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के समय ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज उपस्थित रहेंगे।
06 महीने खुले रहते हैं कपाट
हालांकि कपाट बंद होने के मौके पर सेना के मधुर बैंड धुनों पर तीर्थयात्री जमकर झूमे। वही कपाट बंद होने के बाद कुबेर और उद्धव जी की उत्सव मूर्ति डोली बामणी गांव के लिए रवाना हुई। इस वर्ष कपाट बंद होने के मौके पर ज्योतिर्माठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज भी उपस्थित रहे। वही चार धाम के प्रमुख मंदिरों के कपाट केवल 06 माह के लिए खोले जाते हैं। इन धाम के कपाट गर्मियों के प्रारंभ के समय अप्रैल के अंत या मई के प्रारंभ में खोले जाते हैं और इनको नवबंर में बंद कर दिया जाता है।