पूर्व से ही ज्ञान की धरती रही है नालंदाः रामनाथ कोविंद

कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाते पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नालंदा पूर्व से ही ज्ञान की धरती रही है। उनके साथ बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर समेत कई देश के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
‘भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी’
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी है इसके लिए हम लोगों को देश दुनिया में प्रचार-प्रसार करना चाहिए। वैशाली गणतंत्र पुरातन गणतंत्र है। ऋग्वेद में 40, अथर्ववेद में नौ बार गणतंत्र शब्द का प्रयोग होता है । इस दौरान राज्यपाल ने भी सेमिनार के विषय पर विस्तार से चर्चा की।
रिपोर्टः सुजीत, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ेःसनातन का निरादर करने का एजेंडा माता सोनिया और बेटा राहुल काः जेपी नड्डा