MP: कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक सुंदरलाल,कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी BJP में शामिल

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासी बिगुल बज चुका है। चुनाव से ठीक पहले तक भी दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। विंध्य की राजनीति का मुख्य चेहरा कहे जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास तिवारी के पोते और पूर्व विधायक सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी और पूर्व विधायक फुंदरलाल चौधरी ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है।
भाजपा कार्यलय में दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। सीएम ने कहा कि सिद्धार्थ प्रदेश के युवा नेता हैं। और इनके पीछे एक राजनेतिक विरासत है। वहीं फुंदरलाल चौधरी अनुभव की फैक्ट्री में पके हैं। हम इन दोनो का भाजपा में स्वागत करते हैं।
पैसा नहीं इसलिए नहीं मिला टिकट
पूर्व विधायक सुंदरलाल चौधरी ने कहा कि टिकट की लालच से भाजपा में नहीं आया हूं बल्कि काम काज से प्रभावित होकर यहां आया हूं। हमारी कांग्रेस में कोई सुनवाई नहीं होती है। सर्वे में मेरा पहला नाम था पर मुझे टिकट नहीं मिला क्योंकि मेरे पास पैसा नहीं है। चौधरी बुंदेलखंड की गुन्नौर विधानसभा सीट से आते हैं और दलित समाज का एक बड़ा चेहरा माने जाते हैं।
आपको बता दें प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में एक महीने का समय भी नहीं बचा है। 17 नंवबर को चुनाव होने है। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें:MP Election 2023: दिल्ली में 6 घंटे तक चली बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, पांचवी सूची के नामों पर हुआ मंथन