MP Election 2023: शिवराज का कमलनाथ पर निशाना, कांग्रेस आई तो बंद हो जाएगी ‘लाडली बहना योजना’
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 17 नंवबर को प्रदेश में मतदान होना है। एमपी में सियासी सरगर्मी का माहौल है। ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधा है। सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस और कमलनाथ गरीब विरोधी, बहन विरोधी और आदिवासी विरोधी हैं। प्रियंका जी और कमलनाथ जी सुन लीजिए हम आदिवासी भाई बहनों को सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे।
कांग्रेस ने आदिवासी के बारे कभी नहीं सोचा
सीएम ने कहा कांग्रेस ने कभी आदिवासी जननायकों के स्मारक नहीं बनवाए। कांग्रेस ने सिर्फ एक खानदान के स्मारक बनवाए मूर्तियां लगवाई। कांग्रेस ने सरकार में आते ही बैगा सहरिया भारिया बहनों के पैसे बंद कर दिए। कांग्रेस और कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी। सीएम शिवराज ने आगे कहा कांग्रेस और कमलनाथ ने आदिवासियों को जूते चप्पल देना बंद कर दिए जो भाजपा सरकार देती थी। सीएम ने कहा कि जब कोई आदिवासी के पैर में कांटा चुभता है तो वह कांटा हमारे कलेजे में चुभता है। अब हम आदिवासियों के पांव में जूते चप्पल पहना रहे हैं तो उनके कलेजे में तकलीफ हो रही है। कांग्रेस और कमल नाथ ने जूते, चप्पल, पानी की कुप्पी, साड़ी देना बंद करी थी।
कांग्रेस बंद कर देगी योजना
सीएम ने कहा कि मुझे पहले ही आशंका थी कि कांग्रेस लाडली बहनों के पैसे बंद करेगी। इन्होंने तो अब लाडली बहना योजना बंद करने की भी तैयारी कर ली है। यह ट्वीट किए जा रहे हैं मामा चुपके से पैसा डालेगा, हां मैं पैसा डालूंगा। ऑनगोइंग स्कीम है कोई चलती हुई योजना बंद नहीं की जा सकती। लाडली बहना योजना 1 करोड़ 32 लाख बहनों का भाग्य है। खुशहाली है, जिंदगी है। पैसे डलेंगे आपको तकलीफ क्यों हो रही है। यह बात सही है कि चुनाव में कोई कार्यक्रम करके नहीं डाले जा सकते लेकिन लाडली बहना के खाते में पैसे डलेंगे तो तुम्हें तकलीफ हो रही है।
ये भी पढ़ें:MP Election 2023: खरगोन सीट क्यों चर्चा का विषय, जो यहां जीता उसकी बनेगी सरकार ?