MP: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भोपाल में लगे पोस्टर, जानें क्या है वजह?

Dhirendra Shastri

Dhirendra Shastri

Share

MP: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है। हाल ही में शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर एक बयान दिया था। जिसकी वजह से उनका विरोध किया जा रहा है। भोपाल के अलग- अलग इलाकों में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पोस्टर लगे हुए है। इनमें धीरेंद्र शास्त्री से भगवान सहस्त्राहु को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगने की मांग की जा रही है।

श्री सहस्त्राबाहु कलचुरि महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है और वह पुराणों और शास्त्रों का हवाला दे रहे है। धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर खेद जताया है पर माफी नहीं मांगी है। हाल ही शास्त्री ने ट्वीट पर वीडियो शेयर कर खेद जताया है। उन्होंने कहा था कि विगत कुछ  दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है।

उन्होंने आगे कहा था कि एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है, वह हमारे पवित्र हिंदू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है. हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नहीं था, न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं. फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है. हम सब हिंदू एक हैं एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।’

ये भी पढ़े:MP टूरिज्म बोर्ड की पहल, ऑडियो गाइड के जरिए जानें संग्रहालयों का इतिहास

अन्य खबरें