Advertisement

MP टूरिज्म बोर्ड की पहल, ऑडियो गाइड के जरिए जानें संग्रहालयों का इतिहास

मध्यप्रदेश के संग्रहालय

मध्यप्रदेश के संग्रहालय

Share
Advertisement

MP News: मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने इतिहास से तकनीक को जोड़ते हुए नई पहल की है। जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के 7 संग्रहालयों में क्यूआर बेस्ड ऑडियो गाइड की शुरुआत की गई है। जिसका शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर द्वारा किया गया।

Advertisement

ऑडियो गाईड का उपयोग सागो बडी ऐप (Sago Buddy App) के जरिये पर्यटक अपने मोबाईल में क्‍यूआर कोड स्‍कैन कर इतिहास को ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे। प्रदेश के 7 संग्रहालयों में क्यूआर कोड लगाये गए हैं, जिसे स्कैन कर इतिहास, विस्तृत विवरण एवं संपूर्ण जानकारी के साथ प्राप्त कर सकेंगे।

यह नवाचार भावी युवा पीढ़ी को मध्यप्रदेश के समृद्ध इतिहास से रोचक तरीके से परिचय कराएगी। यह ऑडियो गाइड निःशुल्क है। शुभारंभ के दौरान पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा की हमारा प्रयास रहेगा कि अन्य स्मारक एवं संग्रहालयों में भी इस प्रकार की ऑडियो गाइड की सुविधा भविष्य में प्रदान की जाए।

साथ ही मप्र टूरिज्म बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि अभी जो प्रदेश के 7 संग्रहालयों में क्यूआर कोड बेस्ड ऑडियो गाइड की शुरुआत की गई है उनमें भोपाल का राज्य संग्रहालय और जनजातीय संग्रहालय शामिल है।

इंदौर का लालबाग पैलेस

ग्वालियर का गुजरी महल पुरातत्व संग्रहालय, धुबेला का महाराजा छत्रसाल संग्रहालय और उज्जैन के वेधशाला एवं त्रिवेणी संग्रहालय शामिल हैं। इसके पहले भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में यह सुविधा प्रदान की जा चुकी है, जिसका सकारात्मक प्रतिसाद मिला है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: 137 करोड़ से ज्यादा लागात वाले 154 कार्यों का CM बघेल किया लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *