Advertisement

Jammu-Kashmir: धंसती सड़कें, घरों के फर्श पर दरारें, डराने लगी हैं रामबन-गूल की तस्वीरें

Sinking Roads in Ramban

Sinking Roads in Ramban

Share
Advertisement

Sinking Roads in Ramban: जोशीमठ की वो डराने वाली तस्वीरें शायद आप अभी भूले नहीं होंगे. मकान और सड़कों पर पड़ी वो दरारें और दरकते घरों की वो तस्वीर देख आज भी डर लगने लगता है. अब ऐसा ही एक मामला जम्मू कश्मीर से सामने आया है. यह डराने वाली तस्वीरें रामबन-गूल रोड से आई हैं. यहां तकरीबन पांच किलोमीटर तक जमीन धंस चुकी है.

Advertisement

रामबन गुल रोड पर धंस रही इस जमीन से यहां के स्थानीय बशिंदे सहमे हुए हैं. यहां बिजली की कनेक्टिविटी ठप पड़ चुकी है. तो वहीं सड़क टूटने से स्थानीय लोगों का बाहरी इलाके और मुख्य शहर से संपर्क भी टूट गया है.

रामबन और गूल मार्ग में कई जगह पर जमीन धंसने से दोनों शहरों के बीच का रास्ता बंद है. रामबन के पेरनोट गांव के लोगों के घरों में भी इस जमीन धंसान से दरारें पड़ गई हैं. ऐसे में प्रशासन हरकत में आ गया है और लोगों की हर संभव मदद की जा रही है.

बताया गया कि सड़क धंसने की घटना कई दिनों से हो रही थी अब इसने खतरनाक रूप ले लिया है. यहां तकरीबन 60 हजार की आबादी है. वहीं बिजली संपर्क टूटने से लोगों को रात के समय खासी दिक्कत हो रही है.

बताया गया है कि पेरनोट इलाके में तकरीबन 24 घरों में दरारें आ चुकी हैं. इन घर में रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. गांव वाले बुरी तरह डरे हुए हैं. डिप्टी कमिश्नर बसीर उल हक चौधरी पीड़ित लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं.

इस हादसे के बाद प्रशासन ने भी इस मार्ग पर पूरी तरह रोक लगा दी है. वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. मदद के लिए गांव में 24 घंटे एंबुलेंस तैनात की गई है. दूसरी ओर सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. रोड बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. हालात जाम जैसे हैं. प्रशासन की ओर से आदेश दिया गया है कि जरूरी सेवाओं को तत्काल बहाल किया जाए.

यह भी पढ़ें: 🔴Lok Sabha Election: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, जानिए पल-पल की अपडेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *