Advertisement

🔴Lok Sabha Election: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, जानिए पल-पल की अपडेट

Bihar Election Update

Bihar Election Update

Share
Advertisement

Bihar Election Update: आज बिहार की 5 लोकसभा सीटों किशनंगज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है। साथ ही बूथ पर वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से खासा इंतजाम किया गया है। पांच लोकसभा सीटों पर 9322 मतदान केंद्रों पर 93 लाख 96 हजार 298 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, मतदान के दौरान पुलिस मुख्यालय के स्तर से सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। इसके लिए तीन शिफ्ट में पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Advertisement

बिहार में दूसरे चरण में कुल 54.17 प्रतिशत मतदान

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पटना में कहा, प्रधानमंत्री हमारे नेता हैं, उनके (राजद) नेता दोषी हैं, यहां तक ​​कि राहुल गांधी भी जमानत पर बाहर हैं। उनके नेता (लालू यादव) कई जगहों पर नहीं जा सकते क्योंकि वह दोषी हैं और अगर उन्होंने बीमारी का बहाना नहीं बनाया होता तो उन्हें जेल में होना चाहिए था। हमारे नेता गरीब के बेटे हैं और लोगों ने उन्हें पीएम बनाया है.

अभी तक भागलपुर में सबसे कम 47.26 प्रतिशत और किशनगंज में सबसे अधिक 56.12 प्रतिशत मतदान

बिहार में शाम पांच बजे तक 53 प्रतिशत से अधिक मतदान

किशनगंज 56.12%
कटिहार 55.54%
पूर्णियां- 55.14%
भागलपुर– 47.26%
बांका- 49.50%
कुल 53.03%

पूर्णिया जिला के बूथ संख्या 32 में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करके रोड नहीं तो वोट नहीं का नारेबाजी की वहीं पूर्णिया जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाएं फिर 2:00 बजे से मतदान को चालू करवा फिर शांति पूर्ण मतदान चालू हुआ.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता मीसा भारती ने कहा, PM जो आरोप लगा रहे हैं क्या वे अपने नेताओं का बयान नहीं सुन रहे हैं? उनके नेता कह रहे हैं कि हमें 400 पार करना है क्योंकि हम संविधान में संशोधन करना चाहते हैं…PM मोदी बिहार आ रहे.

3 बजे तक कितना मतदान हुआ

बिहार में मतदान लगातार जारी है। दोपहर 3 बजे तक कटिहार में 46.76 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, किशनगंज में दोपहर 3 बजे तक 45.58 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 46.78 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 42.89 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि भागलपुर में 39.49 फीसदी वोटिंग हुई है।

भवन निर्माण मंत्री जयंतराज ने डाला वोट

बांका में बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंतराज ने बौसी के आदर्श बालक मध्य विद्यालय में मतदान किया।

1 बजे तक कितना मतदान हुआ

दोपहर 1 बजे तक कटिहार में 35.37 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 34.65 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 36.59 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 32.32 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 30.29 फीसदी वोटिंग हुई है।

रात में शादी, सुबह दुल्हन ने किया मतदान

कटिहार में रात में शादी होने के बाद सुबह दूल्हे के साथ मतदान करने के लिए दुल्हन श्वेता मतदान केंद्र पहुंची।

भागलपुर के पीरपैंती में मतदान हुआ सुस्त

भागलपुर के पीरपैंती बाजार स्थित शेरमारी उच्च विद्यालय में मतदाताओं की तादाद बहुत ही कम देखने को मिली।

11 बजे तक कितना मतदान हुआ?

11 बजे तक कटिहार में 22.65 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 21.94 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 25.90 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 18.75 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 19.27 फीसदी वोटिंग हुई है।

पूरे बिहार में कितना मतदान हुआ

पूरे बिहार में सुबह 11 बजे तक 21.68 फीसदी मतदान हुआ है। यानी कहें तो 5 सीटों पर औसत 21.68 फीसदी मतदान हुआ है।

बांका में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत का अपडेट

टोटल 10.65 फीसद
अमरपुर:- 9.61%
बांका:- 14.13%
बेलहर:- 12.86%
धोरैया :- 13.26%
कटोरिया: – 9.92%
सुल्तानगंज:- 5%

मतदान के मामले में बिहार के 2 लोकसभा क्षेत्र सबसे आगे

मतदान के मामले में सुबह 9 बजे तक कटिहार और बांका सबसे आगे चल रहा है। कटिहार में 12.01 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं बांका में 10.65 फीसदी मतदान हुआ है।

जानें 9 बजे तक कितना फीसदी हुआ मतदान

पूरे बिहार में सुबह 9 बजे तक 9.84 फीसदी मतदान हुआ है। आज मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव कही बड़ी बात

पप्पू यादव को खत्म करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता एक साथ आए हैं, लेकिन पप्पू के लिए मतदाता एक साथ आए हैं।

बांका विधायक रामनारायण ने किया मतदान

बांका में मतदान के बाद बांका विधायक रामनारायण ने स्याही का निशान दिखाया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भागलपुर से उम्मीदवार अजीत शर्मा ने डाला वोट

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भागलपुर से उम्मीदवार अजीत शर्मा, उनकी पत्नी और उनकी बेटी-बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने डाला वोट।

बांका विधायक रामनारायण ने किया मतदान

 बांका में मतदान के बाद बांका विधायक रामनारायण ने स्याही का निशान दिखाया।

बांका शहर के आरएम के मतदान कर निकलती महिलाएं

बांका शहर के आरएम से महिलाएं मतदान कर बाहर निकल रही हैं। महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

बांका में मतदान केंद्रों पर पेयजल एवं ग्लूकोज की व्यवस्था

बांका के बैसी प्रखंड के 140 मतदान केन्द्रों पर पेयजल एवं धूप से बचाव के लिए शेड लगाया गया है। ग्लूकोज की भी व्यवस्था की गई है।

बांका के धोरैया में मतदान शुरू

बांका में बूथ संख्या 185 में वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है।

बिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू

 बिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग ने सुबह 7 बजे से ही वोटिंग का फैसला लिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar: लालटेन वाले अंधकार युग के जंगलराज को मुंगेर ने सबसे अधिक सहा- पीएम मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *