Advertisement

NDA के लोग PDA परिवार से घबरा गए, जानबूझकर कराते हैं पेपर लीक, कासगंज में बोले अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

Share
Advertisement

Akhilesh Yadav: कासकंज और एटा में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया । एटा में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा – “आज तीसरे चरण के मतदान के लिए अपील करने आएं हैं। जानकारी मिल गई पहले चरण से ही INDIA गठबंधन बढ़त बना चुका है। भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने जो वादा किया था कि हम आपकी आय दोगुनी कर देंगे। क्या बीजेपी सरकार ने गेहूं खरीद की है अभी तक? ये सरकार किसानों का गेंहूं नहीं खरीद रही है अपने उद्योगपति दोस्तों के लिए, जिससे उन्हें फायदा मिल सके।”

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा “ये सपने दिखा रहे हैं बीजेपी के लोग कि हमारा देश विश्वगुरू बनने जा रहा है, अगर हमारे प्रधानों ने सहयोग न किया होता तो ये विकसित यात्रा भी ना निकाल पाते। ये नौजवान हैं जिन्हें फौज की नौकरी मिल सकती थी, लेकिन अग्निवीर की व्यवस्था कर दी 4 साल की नौकरी, न पेंशन न पक्की नौकरी है।”

इलेक्ट्रोरल बॉन्ड ने बीजेपी की बैंड बजा दी

अखिलेश ने कहा “ये खाकी वर्दी वाले सोचते हैं कि इनकी नौकरी परमानेंट है लेकिन इनको पता नहीं ये बीजेपी वाले आ गए तो इनकी नौकरी भी 3 साल की हो जाएगी। जीतने भी भ्रष्टाचारी हैं, अपराधी, माफिया हैं सबको भारतीय जनता पार्टी ने अपनी गोदाम में रख लिया है। गोदाम इतनी बड़ी बना ली कि उसमें सब पार्टी के लोगों को शामिल कर लिया।”

अखिलेश यादव ने कहा “इलेक्ट्रोरल बॉन्ड ने बीजेपी की बैंड बजा दी है। ये जो भारतीय जनता पार्टी ने वसूली की है उसका परिणाम है कि आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग बड़े- बड़े सपने दिखाते थे, जो लोग कहते थे कि चप्पल वाले हवाई जहाज से चलेंगे, बताओ सब कारखाने बिक गए कि नहीं बिक गए सरकारी?

NDA के लोग PDA परिवार से घबरा गए

अखिलेश यादव ने कहा “बीजेपी की सरकार में बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने 16 लाख करोड़ रुपए बड़े बड़े उद्योगपतियों के माफ किए हैं। इसलिए हमने तय किया जब हमारी सरकार आएगी गरीब किसानों का पूरा का पूरा कर्ज माफ होगा। भारतीय जनता पार्टी के लोग हमारे आपके PDA परिवार से घबरा गए हैं, ये PDA परिवार NDA को हराने जा रहा है। संविधान बचेगा तो हमारा लोकतंत्र बचेगा, ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है।”

कासगंज की जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा जो भी भर्ती परीक्षाएं कराई गईं, उनके पेपर लीक हुए। ये पेपर लीक जानबूझ कर सरकार के द्वारा कराए गए। क्योंकि, भाजपा सरकार नौकरी नहीं देना चाहती। कहा कि 60 लाख नौजवान नौकरी के लिए परेशान हैं। यदि एक नौजवान के परिवार में तीन सदस्य मानें जाएं तो यह संख्या 1 करोड़ 80 लाख तक पहुंचती है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो के जरिए देना चाहती है गोमांस खाने का अधिकार, संभल में बोले CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *