Madhya Pradesh

MP News: मध्य प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, शिवलिंग बनाते समय हुआ हादसा

MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल जिले के शाहपुर में रविवार सुबह करीब 8:30 बजे भागवत कथा के दौरान शिवलिंग का निर्माण कर लोगों पर दीवार गिर गई है. हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई बच्चों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.

हादसे में हुई 9 बच्चों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के शाहपुर के हरदौल मंदिर में सावन महीने में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन चल रहा हैं. कथा में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस बीच रविवार को स्कूल का अवकाश होने की वजह से शिवलिंग बनाने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे भी कार्यक्रम में पहुंचे बच्चे मंदिर में बैठकर शिवलिंग का निर्माण कर रहे थे, इसी दौरान मंदिर के पास स्थित मकान की करीब 50 साल पुरानी कच्ची दीवार भरभराकर बच्चों के ऊपर गिर गई. जिसके कारण हादसे में करीब 9 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर मची चीख पुकार

वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. लोगों ने तत्काल मलबे को हटाना शुरू किया और मलबे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला गया. वहीं दूसरी ओर नगर परिषद, पुलिस और नगर वासी भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं.

सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं इस भीषण हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है. सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- UP: सीएम योगी का कुशीनगर दौरा आज, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप




Related Articles

Back to top button