Monsoon Session: संसद में आज भी हंगामा जारी, सदन स्थगित

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। पेगासस, किसान,महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर विपक्ष सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है। इस वजह से संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही सही ढ़ंग से नहीं हो पा रही है।
इस पूरे हफ्ते विपक्ष की तरफ से पेगासस जासूसी विवाद और किसानों के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिए गए हैं और चर्चा की मांग की गई है, लेकिन अभी तक इन मसलों पर चर्चा नहीं हुई है। यही वजह है कि संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही हर रोज हंगामे की भेंट चढ़ रही है।
पिछले 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरु हुआ है लेकिन उस वक्त से अबतक सरकार और विपक्ष के बीच जो गतिरोध चला आ रहा है, वो खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है।
हर दिन सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरु होती है वैसे ही हंगामा होने लगता है, नारेबाजी होने लगती है और इसी शोरगुल के बीच सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ता है।
बता दें कि विपक्ष की मांग है वो सभी मुद्दों पर चर्चा सरकार की ओर से चाहता है लेकिन चर्चा की शुरुआत पेगासस जासूसी विवाद से करना चाहता है जिसके लिए सरकार तैयार नहीं है। और यही वजह है कि संसद का पूरा मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता जा रहा है। आज भी सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरु हुई।
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
लोकसभा में भी कुछ देर प्रश्नकाल चला। इस दौरान हंगामा भी होता रहा। विपक्षी सांसद वेल में जाकर नारेबाजी करते रहे। आखिरकार साढ़े 11 बजे के आसपास लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया।
राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित
सुबह 11.30 बजे जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी बात पूरी करने लगे। लेकिन चेयर की तरफ से उन्हें इजाजत नहीं दी गई। इसके तुरंत बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।