ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की मौत

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली ड्रीम वैली में हुआ है।
गौर सिटी एक मूर्ति के पास यह इमारत बन रही थी। इसी दौरान इसमें यह लिफ्ट काफी ऊंचाई से नीचे गिर गई। हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में निर्माण सामग्री थी। साथ में मजदूर भी थे। अचानक लिफ्ट टूट गई और लिफ्ट नीचे जा गिरी। इस घटना में मारे गए मजदूरों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:Uttar Pradesh: महिला ने युवक पर चाकू से किए कई वार, उतारा मौत के घाट