Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज राज्य विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान उद्धव ने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं… आज हमने जो वादे किए हैं, उन्हें भी पूरा करेंगें।
आपको बता दें कि 6 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA)ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था। तो वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज ‘वचननामा’ जारी किया है। शिवसेना ने घोषणापत्र को ‘वचननामा’ दिया है।
हमने कई वादें पूरे किए…
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना (UBT) का वचननामा जारी करते समय कहा है कि हमने वचननामा जनता के सामने रखा है, जिसमें मैंने अभी शिवसेना की ओर से महा विकास अघाड़ी की सरकार के आने के बाद हम जनता की सेवा में क्या-क्या करेंगें…हमने कई वादें पूरे किए हैं और आज भी हमने जो वादे किए हैं, उन्हें भी पूरा करेंगें। तो वहीं MVA ने अपने घोषणापत्र में राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह तीन हजार रुपये देने और राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा का वादा किया।
सीट बंटवारे को लेकर भयंकर घमासान
बताया जा रहा है कि MVA में शिवसेना, राकांपा (SP) और कांग्रेस भी शामिल हैं। जबकि महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर भयंकर घमासान हुआ है। तो वहीं शिवसेना सीट बंटवारे में अपनी बड़ी भूमिका के साथ महा विकास आघाड़ी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने पर पहले भी जोर दे चुकी है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक ए महेश्वर रेड्डी : जाति सर्वेक्षण के नाम पर पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ धोखा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









