Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: इंदौर के सरकारी हॉस्पिटल में HIV संक्रमित मरीज को थप्पड़ मारने वाले डॉक्टर ने आत्महत्या की कोशिश

Madhya Pradesh: एमपी के इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में पैर की टूटी हड्डी का इलाज कराने आए HIV संक्रमित मरीज को थप्पड़ जड़ने वाले 25 साल के जूनियर डॉक्टर ने मच्छर भगाने वाला लिक्विड निगलकर जान देने की कोशिश की है। इस बात की जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है। 

Madhya Pradesh: डिप्रेशन में चल रहा डॉक्टर, हालत गंभीर

संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में एचआईवी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद से डिप्रेशन में चल रहे जूनियर डॉक्टर ने शुक्रवार रात 2 बोतलों में रखे मच्छर भगाने वाले लिक्विड को निगल लिया। उन्होंने बताया,‘‘एमवायएच में भर्ती जूनियर डॉक्टर की हालत गंभीर है। फिलहाल उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है।’’

चश्मदीदों ने बताया कि इमरजेंसी मेडिकल डिपार्टमेंट में पोस्टेड जूनियर डॉक्टर के मच्छर भगाने वाला लिक्विड निगलने के बाद उसके नाराज साथियों ने बड़ी तादाद में एमवायएच में जुटकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एचआईवी संक्रमित मरीज अपनी इस बीमारी की जानकारी छिपाकर पैर की टूटी हड्डी का इलाज करा रहा था और मामले में जूनियर डॉक्टर का पक्ष सुने बगैर ही उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

Madhya Pradesh: इंदौर के संभाग आयुक्त का बयान सामने आया

इंदौर के संभाग आयुक्त (राजस्व) मालसिंह भयडिया ने कहा, ‘कई जूनियर डॉक्टर से हमारी चर्चा हुई है। उन्होंने हमें अपनी कुछ समस्याएं बताई हैं जिनका उचित समाधान किया जाएगा। हम एमवायएच में मरीजों को श्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराते रहने के लिए कृतसंकल्प हैं।’

अधिकारियों ने बताया कि पैर की टूटी हड्डी के इलाज के लिए उज्जैन के एक अस्पताल से 28 अक्टूबर को एमवायएच भेजा गया। 45 साल के पुरुष ‘ह्यूमन इम्यूनोडीफिशियेंसी वायरस’ (HIV) से पहले से ही संक्रमित हैं। HIV संक्रमण से होने वाली बीमारी को Aids कहते हैं। 

उन्होंने बताया कि एमवायएच में हड्डी का इलाज शुरू किए जाने से पहले जूनियर डॉक्टर को मरीज के एचआईवी संक्रमण की जानकारी कथित तौर पर नहीं दिए जाने को लेकर मरीज और उसके तीमारदार से जूनियर डॉक्टर का विवाद हुआ था। घटना के कथित वीडियो में जूनियर डॉक्टर स्ट्रेचर पर लेटे मरीज को लगातार थप्पड़ जड़ने के साथ ही उसके साथ गाली-गलौज करता भी नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: Elections 2023: एमपी में अब कौए की एंट्री, आखिर क्यों ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को कहा ‘काला कौआ’

Related Articles

Back to top button