Advertisement

Elections 2023: एमपी में अब कौए की एंट्री, आखिर क्यों ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को कहा ‘काला कौआ’

Elections 2023

Elections 2023: एमपी में अब कौए की एंट्री, आखिर क्यों ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को कहा 'काला कौआ'

Share
Advertisement

Elections 2023: एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। हर दिन किसी न किसी नेता का विवादित बयान सामने आ रहा है। बता दें कि अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में कौए की एंट्री हो गई है। चुनाव प्रचार के दौरान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को झूठा बताया और खुद को “कौआ” करार दिया। प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- झूठ बोले कौआ काटे…काले कौआ से डरियो”

Advertisement

सिंधिया ने कहा कि मां-बाप, मौसा-मौसी और काका-काकी हमें सिखाते हैं…झूठ बोले कौआ काटे, काले कौए से डरियो…. ” सिंधिया जनता से पूछा सही है कि नहीं? जवाब में जनता की तालियां बजी कि सही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पुरानी कहावत है। झूठ बोले कौआ काटे काले कौआ से डरियो….मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले कांग्रेस में थे, लेकिन वह कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे और इसे लेकर कांग्रेस के नेता लगातार उन पर हमलावर हैं।

अब बेटी बोझ नहीं, लखपति

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ छलावा किया। जब मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार आई, उसके पहले मध्य प्रदेश में भ्रूण हत्या होता था। जब घर में बेटी पैदा होती थी तो लोग समझते थे कि बोझ पैदा हुई। मध्य प्रदेश में शिवराज की सरकार आई। पहला कदम उठाया लाड़ली योजना। अब घर में बेटी पैदा होती है, तो बोझ नहीं। घर में लड़की पैदा होती है, तो लखपति पैदा होती है।

उन्होंने कहा कि हमें सिखाया गया है कि जब अगर कोई गलती हो जाए, तो नतमस्तक होकर माफी मांग लें और माफी मांगने के बाद यह संकल्प लेना होगा कि जिंदगी में कभी भी उस गलती को दोहराएंगे नहीं।

कांग्रेस पुरानी गलतियों से नहीं सीखी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि साल 1967 में मेरी दादी राजमाता साहब ने डीपी मिश्रा की मध्यप्रदेश में सरकार बनाई थी, जब डीपी मिश्राजी जनविरोधी नीति पर चलने लगे, तो राजमाता दादी डीपी मिश्रा को धूल चटा दी, लेकिन 54 साल बाद कांग्रेस कुछ नहीं सीखी है।

उन्होंने दावा किया कि सिंधिया परिवार सदा से जनता की लड़ाई लड़ता है। सिंधिया परिवार ने किसानों, महिलाओं, नौजवानों के लिए लड़ाई करती रही है। यदि और कोई सरकार अगर जनता के साथ गद्दारी करें तो सिंधिया परिवार का मुखिया सड़क पर उतर जाता है और गद्दारी करने वालों को धूल चटाने का काम करता है।

ये भी पढ़ें: MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में जीत के लिए कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, 13 दिन में होंगी 180 से ज्यादा रैलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें