M G M हॉस्पिटल फिर विवादों में, पूर्व मंत्री और डॉक्टरों ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

झारखंड के जमशेदपुर का एमजीएम ( M G M) हॉस्पिटल फिर एक बार विवादों में आ गया है। जहां आजसू (AJSU) कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के साथ डॉक्टर ने बदतमीजी की है। वहीं चिकित्सक खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते हुए राजनीतिक दल के लोगों पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। एमजीएम (M G M) हॉस्पिटल के अधीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन पूर्व मंत्री को दिया है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि एमजीएम( M G M) हॉस्पिटल पूरे कोल्हान का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है। जहां गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाता है। जिसके लिए सरकार करोड़ों रुपया खर्च करती है। ऐसे में एमजीएम हॉस्पिटल की व्यवस्था पर पहले भी कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं। इस बार विपक्ष के द्वारा चिकित्सकों और मरीजों के बीच संबंध पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। दरअसल, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस अपने पूरे दलबल के साथ एमजीएम( M G M) हॉस्पिटल पहुंचकर अपने कार्यकर्ता के संबंध में डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त करना चाह रहे थे। जिसको लेकर पूर्व मंत्री और चिकित्सकों के बीच कहासुनी हो गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि ‘हॉस्पिटल में मरीजों की जानकारी लेने वाले अटेंडर के साथ चिकित्सक हमेशा दूर व्यवहार करते हैं। ऐसे में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को चिकित्सकों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं हॉस्पिटल में मौजूद महिला चिकित्सकों द्वारा पूर्व मंत्री एवं उनके सहयोगियों पर महिलाओं से बद्तमीजी करने का आरोप लगाते हुए कहा की ‘ऐसे लोग अस्पताल में आकर केवल चिकित्सकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम करते हैं। जबकि हम लोगों के द्वारा मरीज की पूरी जांच कर उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाने कि सलाह उनके परिजनों को दे दी गई थी।
(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने युवक के साथ किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल