Advertisement

Jharkhand: एसएसपी ने देर रात सीतारामडेरा का किया दौरा, अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान

Share
Advertisement

झारखंड के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत उरांव बस्ती में संचालित होने वाले अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार रात बस्ती का दौरा किया। इस टीम में मुख्य रूप से एसएसपी, धालभूम एसडीओ, जेएनएसी के पदाधिकारी, उत्पाद विभाग और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान पुलिस ने अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को चेतावनी दी और इस कारोबार से दूर रहने की अपील की।

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि उरांव बस्ती शराब के अवैध कारोबार को लेकर पूरे शहर में बदनाम है। यहां देर रात तक लोग शराब पीते हैं और पिलाते हैं। ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शराब बेचने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वह इस कारोबार को छोड़कर सरकार से मिलने वाली योजनाओं से जुड़े और समाज के मुख्य धारा से जुड़कर बेहतर जिंदगी जीने का प्रयास करें।

उन्होंने बताया कि रविवार देर रात थाना घेरने पहुंचे कुछ स्थानीय नेताओं के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसएसपी ने बस्ती के लोगों से अपील की है कि वह इस अवैध कारोबार को छोड़ दें, ताकि बस्ती का माहौल ठीक हो व उनके बच्चे पढ़-लिख सके। जिला प्रशासन के द्वारा पहल करते हुए उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा ताकि वह आप आ जीविकोपार्जन कर सके।

(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: बागबेड़ा का दुर्दात अपराधी अपने साथी के साथ पिस्तौल और कारतूस समेत गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *