Loksabha Election: नतीजा आने से पहले सपा ने बढ़ाया सियासी तापमान, अखिलेश को बताया पीएम पद का दावेदार

Loksabha Election: नतीजा आने से पहले सपा ने बढ़ाया सियासी तापमान, अखिलेश को बताया पीएम पद का दावेदार

Loksabha Election: नतीजा आने से पहले सपा ने बढ़ाया सियासी तापमान, अखिलेश को बताया पीएम पद का दावेदार

Share

Loksabha Election: लोकसभा चुनवा में मतगणना जारी है और रुझानों में एनडीए गठबंधन ने बढ़त बना ली है लेकिन 400 पार के नारे पर फिलहाल ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन को अनुमान से कही ज्यादा सीटे मिलती हुई दिखाई दे रही है। इसमें सबसे बड़ा हाथ है उत्तर प्रदेश का। बता दें कि प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल सपा ने सभी को चौंकाते हुए अभी तक 36 सीटों पर आगे चल रही है। इसको देखते हुए सपा समर्तकों ने अपना दांव चल दिया है।

अखिलेश के समर्थन में लगा पोस्टर


उत्तर प्रदेश में सपा के पक्ष में आते रुझानों को देखते हुए सपा समर्थक ने अखिलेश यादव को पीएम पद का दावेदार बता दिया है। सपा के गढ़ कन्नैज में लगे एक पोस्टर में अखिलेश यादव को पीएम पद के लिए अग्रिम बधाई दी जा रही है। इस पोस्टर के बाद के जारी होने के बाद कयास लगने तेज हो गए है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें है। बात करे 2019 के लोकसभा चुनाव की तो भाजपा को 62, अपना दल को दो, कांग्रेस को एक, सपा को 5 और बसपा को 10 सीटें मिली थी।

यूपी की हॉट सीट

उत्तर प्रदेश की चर्चित सीटों पर सभी की नजरें हैं। जिसमें वाराणसी से पीएम मोदी, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति इरानी, रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मथुरा से हेमा मालीनी, कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिपल यादव, गोंडा से करण भूषण सिंह, गोरखपुर ले भोजपुरी एक्टर रवि किशन और गाजीपुर से अफजाल अंसारी चुनावी मैदान में है।

ये भी पढ़ेः Election 2024: EC ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजीव कुमार बोले- संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप